PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे जानिए सरल भाषा में ( How to Link PAN Card With Aadhar Card Know In Simple Language)


PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

आपने कही ना कही न्यूज़ पेपर में या न्यूज़ टीवी चेनल में जरुर देखा होगा की आयकर विभाग ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है, यदि आपके पैन कार्ड से आधार लिंक नहीं है तो आप सतर्क हो जाइये क्योकि अगर आपने पैन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा तो आपका पैन कार्ड अवैध हो जायेगा, आयकर विभाग ने इसी सम्बन्ध में ट्विटर पर ट्विट करके सभी को बताया है की यदि आपका पैन कार्ड आपके आधार से  नही जोड़ा गया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जायेगा और आपको हर उस कार्य में समस्या आएगी जिसमे पैन कार्ड का उपयोग होता है जैसे की बैंक खाता खोलना, लोन लेना, क्रेडिट कार्ड बनवाना, डीमेट खाता खुलवाना, इसलिए यह अत्यंत जरुरी है की आप अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कर ले । 

अगर आपको पता है की पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करना है तो आप तुरंत कर लीजिये और अगर आपने करवा लिया है या आपके पैन से आधार पहले से ही लिंक है तो निश्चिंत रहिये किन्तु यदि आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है या आपको यह नही पता है की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है की नही और अगर लिंक नही है तो हम कैसे लिंक कर सकते है  तो आप  निश्चिंत हो कर हमारे ब्लॉग को पढ़िए क्योकि हम आपको सरल भाषा में में यह बताने वाले है, तो चलिए बिना देर किये हुए आगे बढ़ते है । 


पैन कार्ड को आधार से जोड़ने का तरीका 

  • अपने पैन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपकी सुविधा के लिए निचे दिया गया है :
           https://www.incometax.gov.in  


  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ निचे दी गयी image जैसा इंटरफ़ेस ओपन होगा :





  • अब आप देख पा रहे है की Quick Links के निचे दुसरे नंबर पर आपको लिंक आधार स्टेटस का आप्शन दिख रहा है इस पर क्लिक कर के आप यह जान सकते है की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है की नही :






  • अब अगर आपके पैन कार्ड से आधार पहले से ही लिंक है तो आप को चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है आप निश्चिंत हो जाइये और अगर आपके पैन कार्ड से आधार लिंक नही है तो चलिए अब आगे बढ़ते है । 


  • अब तीसरे नंबर के आप्शन पर क्लिक कर के आप अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड  को लिंक कर सकते है :





  • तीसरे नंबर ( Link Aadhar) पर क्लीक करने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा, इसमें पैन कार्ड तथा आधार कार्ड नंबर फिल कर के आप प्रक्रिया को आगे बढा सकते है :

 


इस पेज पर नोटिस में  यह लिखा है की CBDT circular F. No. 370142/14/22-TPL  dated On 30 मार्च 2022 के अनुसार 1 July 2017 तक जिन लोगो को पैन कार्ड जारी हो गया था उन्हें 31 March 2022 तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा लेना चाहिए था, वही जो करदाता लिंक करने में नाकाम राहते है  उन्हें  30 June 2022 तक 500 रूपये की फीस  के साथ ऐसा करने की छुट थी और जो लोग 30 June 2022 तक भी अपने पैन को आधार से लंक करने में नाकाम रहते है उन्हें अब इस कार्य के लिए अब  1000 रूपये की फीस देना होगी । 



  • फीस देने के बाद अगर आप का नाम, पता, जन्मदिनांक आदि सब  मैच कर जाता है तो OTP के जरिये आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा और अगर किसी प्रकार का डाटा मैच नही होता है तब करेक्शन करवाने के बाद आप यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हो । 

आप मोबाइल से मेसेज कर के भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है :

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या फिर 56161  पर SMS भेजना होगा ,

इसका फॉरमेट कुछ इस प्रकार का है :

UIDPAN<स्पेस><12 अंको आधार कार्ड नंबर ><स्पेस><10 अंको का पैन नंबर>

फिर इसे आप 567678 या फिर 56161 पर भेज दे । 


नोट : यह लेख जिस समय लिखा गया इस समय यही प्रोसेस तथा नियम पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए निर्धारित है  किन्तु समय के साथ आयकर विभाग द्वारा नियम और फीस संशोधित किये जा सकते है, जिसकी जानकारी आपको आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी । 

लेख पढने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो । 

Post a Comment

0 Comments