IPO क्या होता है, जाने आईपीओ के बारे में (What is IPO)


IPO क्या होता है, जाने आईपीओ के बारे में   

जो लोग स्टॉक मार्केट में नए होते  है वे अक्सर स्टॉक मार्केट में  बहुत से शब्दों से अनजान होते है तथा जैसे - जैसे वह मार्केट को समझने लगते है, उनका सामना अक्सर नए नए शब्दों से होता है, जैसे की  Equity Market, Cash Market, Dividend, Shareholding Pattern, IPO, Annual reports आदि  । इनमें से ही एक वर्ड होता है IPO तो नए लोग सोचते है की यह IPO क्या होता है, इसलिए उनकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए हम सरल भाषा  में  IPO के बारे में लेख लिख रहे है, जिसमें हम सरल उदारहण के द्वारा आसानी  से यह समझ जायेगे की IPO क्या होता है और कैसे काम करना है, तो चलिए बिना देर किये हुए आगे बढ़ते है और समझते है IPO के बारे में सबकुछ । 

IPO क्या होता है  

अगर आपको किसी कंपनी का कार्य बहुत ही अच्छा लगता है, जैसे हम मान लेते है की आपको Paytm का कार्य बहुत अच्छा लगता है और आप उसमे निवेश भी करना चाहते ही तो IPO ही वह जरिया है वह साधन है जिससे की आपकी पसंदीदा कंपनी Paytm मार्केट में आई । जैसे की कोई भी कंपनी जो आम जनता (Public)  को अपनी कंपनी में हिस्सेदार बनाना चाहती है, तो कंपनी को शेयर बाजार के जरिये अपने शेयर पब्लिक को बेचने होगे किन्तु शेयर बेचने से पहले कम्पनी को अपने शेर्यर्स को शेयर बाजार में लिस्ट करवाना होता है, लिस्ट करवाने की इस प्रक्रिया को ही IPO कहते है, आपने कभी ने कभी कही न कही यह जरूर पढ़ा होगा की किसी कंपनी का IPO आया है या आने वाला है, इसका मतलब यही होता है की कोई कम्पनी अपने शयेर्स को शेयर मार्किट में लिस्ट करवाना चाहती है, यानि हम ऐसा कह सकते है की किसी कम्पनी का पहली बार आम जनता को शेयर बेचने या अपनी कम्पनी में हिस्सेदार बनाने के शुरुआत करने को IPO कहते है। 

IPO का फुलफोर्म होता है इनिशियल पब्लिक ऑफर (Initial public offering) 

अब आप यह तो समझ गये की IPO क्या होता है किन्तु आपके मन में अब यह सवाल आ रहा होगा की आखिर कम्पनी  IPO क्यों लाती है तो चलिए अब आगे जानते है की कंपनी IPO क्यों लाती है । 




कंपनी IPO क्यों लाती है 

इसे हम एक उदारहण से समझेगे, एक कंपनी है ABC Ltd  इस कंपनी को दो लोगो ने मिल कर शुरू करा था जिन्हें हम फाउंडर कहते है , अब इस कंपनी का व्यापार बढ़ने लगा किन्तु व्यापार को और अधिक बढ़ाने के लिए अधिक धन कि आवश्यकता है किन्तु कंपनी चाहती है की व्यापार बढ़ाने के लिए लिए गये धन पर ब्याज नही देना पड़े , अब कंपनी के पास तो धन लेने के बहूत से विकल्प है पर मुख्यत दो विकल्प उपलब्ध है, पहला तो ये की कंपनी बैंक से लोन ले ले पर बैंक से लोन लेने पर ब्याज देना होता है, दूसरा विकल्प है की कंपनी शेयर मार्किट में लिस्ट हो जाये | अब कंपनी शेयर मार्किट में लिस्ट होने का फैसला कर लेती है क्योकि शेयर मार्किट में लिस्ट हो जाने के बाद कोई भी व्यक्ति / कंपनी शेयर्स खरीद सकता है जिससे कंपनी को व्यापार बढ़ाने के लिए धन प्राप्त हो जाता है । 

तो अब आप यह जान चुके है की IPO क्या होता है और कोई भी कंपनी IPO क्यों लाती है ये भी आपको पता है, तो अब आप सोच रहे होगे की हमें कैसे पता चलेगा की कौन सी कंपनी के IPO कब आने वाले है तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है की हम किसे पता करे की कोई सा  IPO कब आने वाला है ।


IPO कहा देखे और कैसे पता करे की कौन सा IPO कब आने वाला है

कौन से IPO कब आने वाले है यह सब जानकारी विभिन्न वेबसाइट पर  या फिर आपके ब्रोकर अकाउंट पर आसानी से उपलब्ध हो जाती है, निचे  कुछ वेबसाइट के नाम  दिए गये है जहा पर आप IPO के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है :

  • Chittorgarh.com  :  इस वेबसाइट पर आप IPO की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है, आप इस वेबसाइट से  IPO के साथ ही  Share Broker Reviews और  Share Market Information भी आसानी से प्राप्त कर सकते है । 

  • Economictimes.indiatimes.com :  इस वेबसाइट पर भी आप आसानी से IPO की जानकारी प्रप्त कर सकते है । 
  • Moneycontrol.com  : इस वेबसाइट पर भी आप आसानी से IPO की जानकारी प्रप्त कर सकते है । 

और भी बहुत सी वेबसाइट है जहा आप IPO देख सकते है । 

IPO कौन - कौन से होते है :

  • Current IPO       -  यह वह IPO होते है जिन्हें आप अभी खरीद सकते है, इन्हें ओपन IPO भी कहते है ।
  • Upcoming IPO  -  यह वह IPO होते है जो कुछ दिनों या महीनो में आने वाले होते है, आने के बाद  आप इन IPO में निवेश कर सकते है । 
  • Closed IPO        -  यह वह IPO होते है जिनके शेयर स्टॉक मार्केट लिस्ट हो चुके है आप इनके शेयर सीधे ओपन मार्किट में खरीद सकते है । 

IPO  लाने के लिए कंपनिया क्या करती है 

कोई भी कंपनी जो अपने शेयर को शेयर मार्किट में लिस्ट करवाना चाहती है उसे अपने व्यापार की पूरी जानकारी  सेबी (SEBI) को देना अनिवार्य है। सेबी शेयर बाजार की निगरानी करने वाली संस्था है, कंपनी अपनी सारी जानकारी एक ड्राफ्ट के रूप में सेबी को सबमिट कर देती है इस ड्राफ्ट को DRHP कहा जाता है अगर सेबी कंपनी के इस DRHP को approve  कर देता है तो कम्पनी का शेयर जल्द ही  शेयर  बाजार में आ जायेगा  और अगर सेबी  इसे Reject कर देती है तो कम्पनी DRHP में सुधार कर के  फिर से सेबी को सौंप देती है । 

सेबी (SEBI) क्या है :

SEBI का  पूरा नाम है Securities and Exchange Board of India (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड), यह संस्था शेयर बाजार की रेगुलेटर है यानि की हर चीज की निगरानी करने वाली संस्था । सेबी की स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के अनुसार 12 अप्रैल, 1992 को हुई थी । सेबी का मुख्य कार्य प्रतिभूतियों में निवेशकों के हितों की रक्षा करना और प्रतिभूति बाजार को बढ़ावा देना और विनियमित करना है।

IPO की जानकारी कैसे देखे 

जब आप किसी कंपनी का IPO देखते है तो आपको निम्न जानकारिया देखनी चाहिए :

  1. कंपनी की प्रोफाइल : 
  2. कम्पनी के प्रमोटर्स
  3. कंपनी की फायनन्शियल डिटेल्स
  4. ऑब्जेक्ट ऑफ़ द इश्यु
  5. इश्यु डिटेल्स 
  6. टाइम लाइन
  7. IPO रिव्यू
  8. सबस्क्रिप्शन स्टेटस 
  9. QIB/NII/RII
  10. क्रेडिट रेटिंग 

IPO के प्रकार 

सामान्यतः IPO दो प्रकार (Types) के होते है :

  • Fixed Price IPO : इस टाइप  के IPO में कंपनी अपने शयेर्स को एक Fixed Price पर ऑफर करती है, जिसके लिए आम जनता (Public) बोली (Bid) लगा सकती है, इस टाइप के IPO में कम्पनी के शेयर्स को Fixed Price पर Allot किया जाता है । 
  • Book Building IPO : इस टाइप के IPO में कम्पनी के शेयर्स की कीमत को पब्लिक की डिमांड के आधार पर तय किया जाता है, इसमें पब्लिक को कीमत की एक रेंज दी जाती है जिसमे बोली लागाई जाती है, अंतिम कीमत ( Final Price ) पब्लिक डिमांड के आधार पर तय की जाती है । 

ये दोनों प्रकार के IPO में पब्लिक के द्वारा बोली लगवाई जाती है तथा बोली लगने के बाद Allotment Process के बाद शेयर्स पब्लिक के द्वारा शेयर बाजार में ट्रेड होने लगते है । 




तो अब आप समझ गये होगे की IPO क्या होता है, फिर भी यदि आपको कुछ समझने में समस्या आ रही हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमें समस्या से अवगत करवा सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेगे।  

लेख पढने के आपका बहुत धन्यवाद । 

Post a Comment

0 Comments