फ्री मैं JPG & PNG इमेज को WebP फॉर्मेट मैं चेंज करे
WebP क्या है
WebP एक तरह का इमेज का फॉर्मेट है जैसे की .JPG, .PNG, GIF होते है, यह एक आधुनिक इमेज फॉर्मेट है जिसे गूगल (Google) द्वारा 30 सितंबर 2010 को विकसित किया गया था । यह फॉर्मेट इमेज की Quality को बिना खोये इमेज की साइज़ को कम कर देता है, जब हम अपनी वेबसाइट को स्पीड चेक करने के लिए PageSpeed Insights पर चेक करते है तो रिजल्ट भी हमें ये सजेस्ट करता है की हम न्यू इमेज फॉर्मेट को यूज़ करे।
अगर आप यह नही जानते की वेबसाइट स्पीड चेक कैसे करते है तो https://pagespeed.web.dev/ पर क्लिक करे यह google के द्वारा दी जाने वाली फ्री सर्विस है ।
अब हम ये जानेगे की किसी भी इमेज फ़ॉर्मेट को फ्री में कैसे चेंज करे
जब आप image को WebP फॉर्मेट में चेंज करने के टूल खोजते है तो आप पाते है की Microsoft Store पर ये टूल आपको खरीदना पड़ेगा मतलब यह फ्री में उपलब्ध नही है, फिर आप Google पर सर्च करते है तो आप पाते है की बहुत सी वेबसाइट Image को WebP फॉर्मेट में चेंज करने के लिए उपलब्ध है, किन्तु हमें वेबसाइट को यूज़ करते वक़्त सावधानी रखनी होती है क्योकि बहुत सी वेबसाइट एसी भी होती है जिनका उद्देश्य आपके सिस्टम से डाटा चुराना या मालवेयर स्थापित करना होता है, मालवेयर जो की किसी भी image के साथ भी सिस्टम में आ सकता है। बहुत सी अच्छी वेबसाइट भी होती है जो विजिटर की प्राइवेसी का ख्याल रखती है किन्तु वे आपको Image फॉर्मेट चेंज सर्विस ट्रायल के रूप में देती जैसे की आप 5 या 10 image फ्री में चेंज कर सकते है फिर आपको हमारा प्लान लेना होगा या फिर लॉग इन करनी होगी ।
किन्तु आज हम जिस सॉफ्टवेयर की बात कर रहे है वो फ्री में डाउनलोड हो जाता है और इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप बल्क में आसानी से images को WebP में कन्वर्ट कर सकते है, यह सॉफ्टवेयर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है, सॉफ्टवेयर का विवरण निचे दिया गया है :
सॉफ्टवेयर टूल का नाम : WebP Converter
Size: 14.7 MB
WebP Convertor Interface Image
- Add Image से आप कन्वर्ट करने के लिए image चुन सकते है ।
- Clear All से आप कन्वर्ट डाटा इंटरफ़ेस से Clear कर सकते है ।
- Option से आप सिलेक्ट करे की फाइल आपको कहा सेव करना है ।
- About में सॉफ्टवेयर की जानकारी है ।
नोट : इस ब्लॉग पोस्ट का उद्देश्य केवल आप लोगो की हेल्प करना है, हम किसी भी सॉफ्टवेयर, एप्प या वेबसाइट का विज्ञापन नही कर रहे है, सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के पहले आप वेबसाइट की टर्म & कंडीशन को पढ़ के स्वयं के विवेक से फैसला ले की आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है या नही । धन्यवाद ।
0 Comments