आपके मन में कभी न कभी ये ख्याल तो जरूर आता होगा की ऑनलाइन पैसे कमाए पर जानकारी ना होने के कारण आप ये सोचते रह जाते होगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, आज के समय में इन्टरनेट का चलन दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है, टेक्नोलॉजी के बढ़ते चलन के कारण आज लगभग हर हाथ में स्मार्ट फ़ोन की पहुच हो गयी है, पहले लेपटोप और कंप्यूटर होना बड़ी बात होती थी किन्तु आज अधिकतर लोगो के पास लेपटोप या कंप्यूटर मिल ही जाता है, किन्तु इन्टरनेट की इस इस शक्ति का उपयोग पैसे कमाने के लिए वही व्यक्ति कर सकता है जिसको यह ज्ञान हो की इन्टरनेट से पैसे केसे कमाए जा सकते है, अधिकतर लोग तो केवल मनोरंजन के लिए ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। आपके यह जानने की जिज्ञासा ही आपको यहाँ ले आई है की इन्टरनेट से पैसे कैसे कमा सकते है, तो आज की पोस्ट इसी विषय में है, आप निश्चित रूप से ध्यान से पढ़े और दोनों तरीको में से आपको जो सही और आसान लगे उसे अपना कर अच्छी कमाई करे, बहुत से इन तरीको को अपना कर अच्छा पैसा कमा रहे है, यह आप भी कर सकते है, वेसे तो बहुत से तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के पर ये दो तरीके सबसे ज्यादा उत्तम है, तो चलिए आगे बढ़ते है :
ब्लोगिंग और यु ट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
1. ब्लोगिंग कर के पैसे कमाना ( Earn Money through Blogging)
आपने ब्लोगिंग के बारे में कही पर या किसी से तो अवश्य ही सुना होगा और अगर नही भी सुना है, तो भी चिंता की कोई बात नही है, ये पोस्ट आपको ये जानकारी देने के लिए ही तो बनायीं गयी है। हम ब्लोगिंग को एक उदारहण से समझते है, जब आपको किसी भी विषय पर कोई जानकारी चाहिए होती है तब आप उसे गूगल पर सर्च करते है, जो की एक सर्च इंजन है, गूगल सारे विषयों की जानकारी अपने पास सहेज कर नही रखता बल्कि अलग-अलग वेबसाइट और ब्लॉग से आपके खोजे गये विषय की जानकारी आपको उपलब्ध करवाता है, इसीलिए जब आप किसी विषय या प्रॉब्लम को गूगल पर सर्च करते है तो आपको बहुत सारी वेबसाइटो की लिंक दिखाई देती है, क्योकि इन सभी लिंक वाली वेबसाइट पर आपके द्वारा खोजे गये विषय की जानकारी होती है, अर्थात हम ये कह सकते है, की लोग अपने पास उपलब्ध जानकारी को और लोगो में साँझा (Share) करने के लिए ब्लोगिंग करते है, उर जो व्यक्ति यह कार्य करता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है हम यह भी कह सकते है की ब्लॉगर की वेबसाइट एक तरह से उसकी नोटबुक होती है जिसमे वह निरंतर विभिन्न विषय जिसका ब्लॉगर को ज्ञान है वह लिख और लोगो की सहायता करता है। ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर कई तरीको से पैसे कमा सकते है,
- ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर विज्ञापन स्थान को बेच कर पैसे कमा सकते है ।
- ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की सहायता से अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन चला कर भी पैसे कमा सकते है ।
- ब्लॉगर Affiliate Marketing की सहायता से भी पैसे कमा सकते है ।
तो इस तरह ब्लॉगर पैसे कमाते है, किन्तु जब आप नयी ब्लॉग वेबसाइट बनायेगे तब आपको पैसे कमाने की जगह अपने ब्लॉग को वैल्युएबल बनाने के बारे में सोचना है ताकि आपकी वेबसाइट ग्रो कर सके एक बार जब आपकी साईट ग्रो हो जाएगी तो तो फिर आपके द्वारा पैसे कमाना बहुत ही आसान हो जायेगा, क्योकि साईट ग्रो होने के बाद ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगा और ब्लोगिंग में जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा आपके उतने ही ज्यादा पैसे कमाने की सम्भावना होगी । अगर आप यह जानना चाहते है की ब्लॉगर से फ्री में वेबसाइट केसे बनाये तो पढ़े हमारा लेख ब्लॉगर से फ्री में ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये
2. यु ट्यूब (You Tube) के द्वारा पैसे कमाना
उम्मीद है आप youtube से अनजान नही होगे क्योकि यह लगभग सभी स्मार्टफोन में पहले से ही इनस्टॉल किये हुए आता है, जिओ (JIO) के आने के पहले डाटा पैक महंगे होने के कारण लोग youtube और ज्यादा डाटा खर्च करने वाले एप्प का इस्तेमाल कम ही करते थे किन्तु जिओ के आने के बाद तो जैसे सब कुछ बदल ही गया अब लगभग लोग अनलिमिटेड पैक करवाने के कारन निश्चिंत हो कर इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है जिससे की youtube का उपयोग भी बहुत ही बढ़ गया है, लोग जानकारी पाने के लिए , मनोरंजन के लिए, शिक्षा के लिए या जिसे जो भी विषय की विडियो चाहिए वो youtube के द्वारा प्राप्त कर लेता है, इसमें भी ब्लॉगर की ही तरह जो youtube पर विडियो अपलोड करते है वो youtuber कहलाते है। आप एक जीमेल आई डी की सहायता से आसानी से youtube पर खाता बना कर विडियो अपलोड कर सकते है, किन्तु इससे पैसे कमाने के लिए आपको youtube की सब्सक्राइबर और वाच टाइमिंग की शर्ते आपको पूरी करनी होगी, इसमें भी आपको अपने विडियो कंटेंट पर ध्यान देना होगा और कॉपीराइट का भी ध्यान रखना होगा, अर्थात आप स्वयं आप आपकी मेहनत से विडियो बनाये, आपके विडियो आपके सब्सक्राइबर के लिए वैल्युएबल होना चाहिए तभी वो विडियो वाच करेगे। youtube पर आप गूगल एडसेंस , Affiliate Marketing और Sponsored Video आदि से पैसे कमा सकते है ।
तो ये थे दोनों तरीके जो मुझे लगता है की बाकि तरीको से उत्तम है बाकि आप आपकी क्षमता के अनुसार आपके कौशल के अनुसार अन्य विकल्पों को अपना कर भी पैसे कमा सकते है।
लेख पढने के लिए आपका धन्यवाद।
0 Comments