किसी भी व्यक्ति की सफलता और असफलता के पीछे आदतों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है, कोई भी व्यक्ति अपनी आदतों को बदल कर अपना जीवन बदल सकता है, आदते ही यह निर्धारित करती है की आप अमीर होगे या गरीब होंगे, आप खुश होगे या आप दुखी होगे, आप सफल होगे या आप असफल होगे, अच्छे होगे या बुरे होगे, हमारा पूरा जीवन आदतों से ही चलता है या हम ऐसा कह सकते है की हमारा सम्पूर्ण जीवन हमारी आदतों का परिणाम है। जब हम छोटे बच्चे होते है तब से हमारे अन्दर आदते विकसित होनी शुरू हो जाती है, हमारे आदते जैसी होती है हम वैसा ही बनते जाते है, किन्तु यदि हमें सफल होना है, अमीर होना है, आर्थिक रूप से फ्री होना है तो हमें अपनी आदते बदलनी होगी वो आदते जो हमें सफल होने से रोक रही है तो आईये जानते है, की अमीर व्यक्तियों की वे कौन सी आदते होती है, जिन्होंने उन्हें अमीर बनाया और हम भी कैसे उन आदतों को अपना कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर ले और अपने जीवन में सफल हो जाये।
सफल व्यक्तियों की वे आदते जिन्होंने उन्हें सफल बनाया :
1. किताबे पढने की आदत
अधिकतर ( लगभग 90 %) सफल और अमीर लोगो में किताबे पढने की आदत पाई जाती है, वे रोजाना किताब पढ़ते है, और ऐसा वे मनोरंजन के लिए नही करते बल्कि अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए करते है, वे सफल लोगो की आत्मकथाए पढ़ते है, स्वयं के विकास पर लिखी गयी किताबे पढ़ते है, वे अपने लक्ष्य के अनुसार किताबो का चयन कर के उन्हें रोजाना पढ़ते है।
सीख : इस आदत से हमें ये सीख मिलती है की हमें भी हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लक्ष्यानुसार किताबो को चयन कर के पढना शुरू करना चाहिए हमें रोज का कुछ समय किताबो के लिए निर्धारित कर देना चहिये. क्योकि आपको इस संसार से जो भी चाहिए वो आपको कैसे मिलेगा कहा मिलेगा इसकी पूरी जानकारी किताबो में लिख दी गयी है आपको सिर्फ उन किताबो को खोजना है और उनका अध्ययन करना है।
2. व्यायाम करने और खेलने की आदत
अधिकतर ( लगभग 80% ) सफल और अमीर लोग रोजाना लगभग आधे घंटे व्यायाम करते है या कोई भी खेल खेलते है, जिससे वे स्वस्थ रहते है क्योकि वे जानते है की अगर स्वास्थ्य नही है तो अधिक धन और सुख सुविधा किसी काम की नही है, अस्वस्थ व्यक्ति का जीवन हमेशा दुखमय होता है, इसलिए पुराने लोग कहते थे की अच्छा स्वास्थ्य ही धन है (Health is Wealth).
सीख : इस आदत से हमें ये सीख मिलती है की अच्छे स्वास्थ्य के बिना अमीर होना और सफल होना सार्थक नही होगा उसका हमें कोई फायदा नही होगा, इसलिए हमें व्यायाम करने और खेल खेलने की आदत विकसित करनी चाहिए ताकि हमारा शरीर उर्जावान तथा स्वस्थ रहे.
3. सफल लोगो की संगत करने की आदत
सफल और अमीर लोग सफल लोगो की संगत करते है अर्थात उनके साथ समय बिताते है, सफल लोगो के साथ रहने के कारण वे भी सफल होते है। वे नकरात्मक लोगो से हमेशा दूर रहते है, क्योकि अगर आपको अपनी सोच को सकरात्मक रखना है तो नकरात्मक लोगो से दूर रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सीख : इस आदत से हमें ये सीख मिलती है की हमें जिस भी क्षेत्र में सफल होना है तो हमें उस क्षेत्र में पहले से ही सफल लोगो का अनुसरण करना करना चाहिए और उनकी आदतों को अपने जीवन में अपनाना चाहिये ताकि हम भी उनकी ही तरह सफल हो जाये. सफल और अमीर लोगो का अनुसरण करना एक तरह से उनकी संगत मे रहना ही है।
4. अपने लक्ष्य को पूरा करने के प्रति जुनूनी होना
सफल और अमीर व्यक्ति अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देते है, तथा अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए बहुत ही उत्साही और जुनूनी होते है। और ये उत्साह और जूनून ही उनके सफल होने के पीछे का रहस्य है. वे लक्ष्य निर्धारित करते है और उन्हें पूरा कर के ही दम लेते है।
सीख : इस आदत से हमें ये सीख मिलती है की की हमें भी लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने के प्रति उत्साही और जुनूनी होना चाहिए।
5. सुबह जल्दी उठने की आदत
अधिकतर ( लगभग 60% ) सफल और अमीर लोगो में जल्दी उठने की आदत होती है, जल्दी उठने के कारण उनके पास अधिक समय होता है अधिकतर अमीर और सफल लोग अपने महत्वपूर्ण कार्य सुबह 8 बजे से पहले ही कर लेते है। सुबह का संमय उन्हें अधिक उर्जावान, अधिक फोकस्ड रहने में मदद करता है।
सीख : इस आदत से हमें ये सीख मिलती है की हमें भी अधिक समय की प्राप्ति के लिए तथा उर्जावान और एकाग्रता प्राप्त करने के लिए सुबह जल्दी उठना चाहिये अधिकतर लोगो के लिए सुबह जल्दी उठना बहुत ही कठिन कार्य होता है किंतु यदि हमें अपने लक्ष्य को पाना है तो हमें वो कार्य अवश्य करने चाहिए जो हमारे लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक हो और सुबह उठना उसी कार्य में से एक है।
6. कई स्त्रोतों से आय कमाने की योग्यता
सफल और अमीर लोगो में कई स्त्रोतों से आय कमाने की योग्यता होती है, उनके पास अलग-अलग स्त्रोतों से आय आती है, जैसे किराये पर दी हुई सम्पति से आय, शेयर में निवेश से हुई आय, स्वयं का व्यवसाय से हुई आय। इसमें कोई संदेह नही है की अगर आपमें अधिक आय कमाने की क्षमता है और अमीर बनने की चाह है तो आपको अमीर और सफल बनने से कोई नही रोक सकता। वो कहते है ना की अगर आप किसी भी चीज को पूरी सिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है ।
सीख : इससे हमें यह सीख मिलती है की हमें भी अपनी आय बढ़ाने के लिए तथा आय के स्त्रोतों को बढ़ाने के लिये अध्ययन करना चाहिए की कैसे हम अपनी आय बढ़ा सकते है ऐसा करने से हमारे भीतर अधिक कमाने की आदत विकसित होगी।
7. जीवन के प्रति सकरात्मक रवैया
सफल और अमीर लोगो का जीवन के प्रति सकरात्मक रवैया होता है, वे नकरात्मक विचारो से और नकरात्मक लोगो से दूर रहते है, क्योकि नकरात्मक विचार और नकरात्मक लोग असफलता की और ले जाते है अतः सफल होने के लिए सकरात्मक रहने की आदत होना अत्यंत महत्वपूर्ण है.
सीख : हमें भी सफल होने के लिए हमारे भीतर सकरात्मक रहने की आदत विकसित करनी चाहिये क्योकि ये आदते ही है जो हमें सफल बनाती है।
तो ये थी कुछ ऐसी आदते जो सफल और अमीर लोगो में होती है, इन्हें अपने जीवन में आत्मसात करके हम भी सफल हो सकते है, आप यह तक इस ब्लॉग को पढ़ते हुए पहुचे है तो इसका सीधा सा अर्थ है की आप भी सफल होना चाहते है और अपने लक्ष्य को पाना चाहते है, आपमें वो क्षमता है की सफल होने के लिए साधन कैसे ढूँढना है और अपनी इसी क्षमता के कारण आप इस ब्लॉग तक आये है। आप अपने जीवन में अवश्य ही सफल होगे।
लेख पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्, आप मुझे कमेंट में अवश्य बताये की आपको लेख कैसा लगा आपकी कमेंट मेरे लिए प्रेरणा का कार्य करेगी, एक बार फिर से आपका बहुत - बहुत धन्यवाद।
हमारे अन्य लेख अवश्य पढ़े :
जाने वारेन बफेट (Warren Buffett) की कहानी और वारेन बफेट के इंवेस्टमेंट मंत्र
महाभारत से मिलने वाली सीख (Lessons from the Mahabharata)
अगर आप जीवन में सफलता चाहते है , तो आचार्य चाणक्य के इन श्लोकों को हमेशा याद रखें
1 Comments
Nice Post
ReplyDelete