ब्लॉगर से फ्री में ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये




दोस्तों अगर आप ब्लॉग लिखने के लिए फ्री में नयी ब्लॉगर वेबसाइट बनाना चाहते है और आपको यह नही पता है की फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये तो आज हम इसी बारे में बात करेगे की ब्लॉगर के द्वारा अपनी ब्लॉग वेबसाइट कैसे  बनाये, दोस्तों ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना कोई कठिन काम नही है बस आपको हमारे द्वारा बताई गयी स्टेप फालो करनी है और आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएगी तो चलिए ब्लॉगर पर नयी वेबसाइट फ्री में बनाते है :-

1. सबसे पहले www.Blogger.com पर जाये




2. Blog Create करने के लिए create new Blog पर क्लिक करे.


3. फिर अपने  Gmail account से लॉग इन करें




4. जीमेल आई डी से लॉग इन कर लेने के बाद 
अपने ब्लॉग का टाइटल लिखे जैसे अगर आपके ब्लॉग का एड्रेस है www.abcd.com है तो यहाँ पर abcd लिखें।



5. अब अपने ब्लॉग का एड्रेस लिखे यह वो एड्रेस है जिसे लोग Google में या अन्य किसी सर्च इंजन में  सर्च करके आपके ब्लॉग तक पहुँचते है जैसे www.abcd.blogspot.com, अगर आपके द्वारा दिया गया address available होगा तो आपको  This Blog address is available” मैसेज दिखाई देगा और अगर आपके द्वारा डाला गया एड्रेस available नही होगा तो This Blog address is not available” मैसेज दिखाई देगा 







6.अब एड्रेस को फिल करे के आगे बढे.


7. अब डिस्प्ले नाम फिल करे यह वह नाम है जो फ्रंट पर शो होगा 




8. फिनिश (Finish) पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग  बनकर तैयार हो चुका है। अब आप अपने ब्लॉग  पर पोस्ट  लिख कर उसे पब्लिश कर सकते है और फिर उसे Google Adsense से जोड़कर पैसे कमाना  शरू कर सकते है।


तो इस प्रकार से आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जायेगा. ब्लॉग पढने के लिए आपका बहुत धन्यवाद्

Post a Comment

0 Comments