अनजानी रेस भाग - 1

रात के दो बजे चुके थे, एक ग्रुप जो अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था, ग्रुप में कुल चार लोग थे दो लड़के और दो लड़की उनके नाम अंश , ऋषि, रुचिका, मेघा थे, अंश ड्राइविंग कर रहा था और उसके पास वाली सीट पर ऋषि बैठा था बाकी रुचिका और मेघा पीछे वाली सीट पर बैठे थे, सुबह उन्हें शादी में शामिल होना था, वेसे तो उन्हें अपने दोस्त की शादी में एक दिन पहले ही पहुँच जाना चाहिए था पर कॉलेज में उन्हें प्रोजेक्ट जमा करना था जिस कारण वे लेट हो गए थे, वे प्रोजेक्ट सबमिट कर कॉलेज से सीधे अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए निकल गए थे !

ऋषी: अंश थोड़ा तेज गाड़ी चला भाई ऐसे तो हम सुबह तक भी नही पहुँच पाएंगे ।
अंश : तेज ही चला रहा हु भाई पर स्पीड की भी एक लिमिट होती है, और  ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाई और अगर  अचानक कुछ सामने आ गया तो गाड़ी काबू नही होगी। फिर पहुँच जाना शादी में।
रुचिका : ओफ्फो आपस मे बहस करना बंद करो दोनों, अंश तुम ड्राइविंग पर ध्यान दो।
अंश : अरे हम बहस थोड़े हि कर रहे है, में तो बस बता रहा हु की कार पहले ही स्पीड में चल रही है, इससे तेज चलाने में खतरा है।

अभी उन सभी की इस प्रकार की बात चल ही रही थी कि , अचानक से एक कार तेज़ी से पीछे की और से उनके आगे निकल गयी,


।।।ऋषि मन मैं सोचते हुए : अगर इससे तेज कार चलवानी है तो इसको थोड़ा चिढ़ाना पड़ेगा।।।

ऋषि : अंश अगर तुझमे हिम्मत है तो इस कार से रेस करके इससे अपनी कार से पीछे कर के दिखा।

|||ऋषि अंश के साथ आगे बैठा था वो धीरे से उससे ये सब बोल रहा था ताकि पीछे बैठी रुचिका और मेघा तक आवाज ना जाये।|||

।।अंश ने ये सुनते ही ऋषि से कहा अच्छा ऐसी बात है तो देख अब ।।

और अंश ने कार की स्पीड बहोत तेज कर ली, पर आगे वाली कार जो तेज गति से गुजरी थी वो न जाने कहा गायब हो गयी थी,


पर थोड़ी देर बाद वो कार दिखाई देने लगी,




अंश उस अनजानी कार के पीछे कार तेज गति से दौड़ाने लगा, इस प्रकार अचानक से कार की गति तेज हो जाने से पीछे बैठी रुचिका कहती है,

रुचिका  : अंश अचानक इतनी स्पीड क्यो बढ़ा दी , अभी तो तुम आराम से चला रहे थे,

इतने में ही ऋषि कहता है,

ऋषि : अरे कुछ नही इसे भी शादी में जल्दी पहुचना है , बस इसलिए,

अंश उस अनजानी कार के पीछे अपनी कार बेहताशा दौड़ा रहा था, पर उसे समझ मे नही आ रहा था कि इतनी तेज स्पीड होने के बाद भी वो इस कार को पीछे क्यो नही कर पा रहा है,

☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️
अब उसे और बाकी लोगो को क्या पता था कि उनके और उस अनजानी कार के बीच एक रेस लग चुकी थी और वो थी ** अनजानी रेस **

आगे क्या होने वाला है, वो बताने के किये जल्द ही आने वाला है ** अनजानी रेस - 2 **?
☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️☠️

Post a Comment

0 Comments