जाने वारेन बफेट (Warren Buffett) की कहानी और वारेन बफेट के इंवेस्टमेंट मंत्र



  • वारेन बफेट का परिचय :-

30 अगस्त 1930 को अमेरिका के नेब्रास्का में एक साधारण परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ. जब Warren Buffett का जन्म हुआ तब उस समय अमेरिका में Financial Crisis चल रही थी जिसकी वजह से Warren Buffett के पिता का बिज़नेस भी ठप पड़ गया था और जब Warren Buffett एक साल के हुए तब उनके माता-पिता गरीबी के ज़िंदगी गुजारने लगे थे Warren Buffett का बचपन गरीबी में बिता हुआ था उन्होंने देखा था की कैसे उनकी माँ उनके पिता को एक टाइम का खाना देने के लिए खुद खाना नहीं खाती थी। ताकि Warren के पिता को पूरा दिन मेहनत करने के बाद थोड़ा खाना मिल सके। अपने घर के इन हालातो और गरीबी को देखकर Warren ने खुद से ये वादा किया था की या तो मैं 35 साल की उम्र में एक बिलिनियर बन जाऊंगा और या फिर एक ऊँची बिल्डिंग पर जा कर छलांग मार लूंगा। वैसे तो ये प्रॉमिस एक छोटे बच्चे के लिए बहुत ही ज्यादा Extreme थी लेकिन Warren Buffett को बचपन से ही खुद पर पूरा भरोषा था। Warren Buffett को बचपन से ही किताबे पढ़ने का बहुत शौक था। बहुत ही कम उम्र से ही Warren ने किताबे पढ़ना शुरू कर दिया था।यह बच्चा बड़ा होकर मशहूर बर्कशायर हैथवे कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सबसे बड़े शेयर धारक बना. उन्हें शेयर बाजार की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाता है. साल 2007 में उन्हें टाइम मैग्जीन द्वारा दुनिया के 100 सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था.


  • 11 साल की उम्र से शुरू किया निवेश :-

वॉरेन बफेट को लेकर यह कहा जाता है कि उन्होंने सिर्फ 11 साल की उम्र से शेयर में निवेश की शुरुआत कर दी थी. साल 1942 में, जब वॉरेन बफेट 11 साल के थे, उन्होंने पहली बार शेयर खरीदा. उन्होंने सिटी सर्विस प्रीपेर्ड (CITGO) के 6 शेयर खरीदे थे. उस वक्त उन्होंने एक शेयर 38 डॉलर में लिये थे.



  • वारेन बफे की निवेशकों को सलाह :-

वारेन बफे ने जीवन में पैसे से जुड़ी सफलता पाने के लिए एक बेहतरीन मंत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि हर व्यक्ति को पैसे के कम से कम 2 स्रोत विकसित करने चाहिए। इसका फायदा यह है कि अगर किसी वजह से आपकी आमदनी का एक स्रोत प्रभावित होता है, तो आपको दूसरे स्रोत से आमदनी होती रहेगी। इससे आपके जीवन में कभी भी पैसे का प्रवाह थमेगा नहीं और आपके सभी जरूरी काम समय से होते रहेंगे।


  • पोर्टफोलियो में हो विविधता

वारेन बफे ने निवेशकों को कहा है कि अपने सभी निवेश एक माध्यम में ना करें। वारेन बफे की इस सलाह का मतलब पोर्टफोलियो का डायवर्सिफिकेशन है। अगर आपको शेयर बाजार से कमाई करने के गुर आते हैं तब भी आपको अपने सारे पैसे किसी एक कंपनी या सेक्टर के शेयर में नहीं लगाने चाहिए। इसके साथ ही आपके पोर्टफोलियो में कुछ हिस्सेदारी सोने की, कुछ हिस्सेदारी की रियल स्टेट की और अन्य विकल्प होने चाहिए। इससे फायदा यह होता है कि अगर कोई एक निवेश मनमाफिक रिटर्न नहीं दे पाता है तो दूसरा विकल्प आपको ठीक-ठाक रिटर्न दे सकता है। अंग्रेजी में एक कहावत है डोंट पुट योर ऑल एग्स इन सिंगल बास्केट। निवेश का यह फंडा मनी मैनेजर भी पूरी तरह फॉलो करते हैं।


  • सिर्फ जरूरत की चीज खरीदें

वारेन बफे ने अमीर बनने के लिए कहा है कि आपको जिस चीज की जरूरत नहीं है, उसे खरीदने से बचना चाहिए। वारेन बफे ने इसके लिए उदाहरण देते हुए कहा है कि अगर आप बिना जरूरत की चीजें खरीदते हैं तो इससे आपके धन का नुकसान होता है और उसकी भरपाई के लिए आपको उन चीजों को भी बेचना पड़ सकता है, जिसकी आपको जरूरत है। इसलिए आपको किसी चीज की खरीदारी करते समय भी सोच समझ कर फैसला लेने की जरूरत है।



  • सस्ते लोगों से उम्मीद नहीं

वारेन बफे ने कहा है कि ईमानदारी और भरोसा सबसे महंगी चीज होती है, सस्ते लोगों से इसकी उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। वारेन बफे ने कमाई के लिए यह टिप्स देते हुए कहा है कि आपको किसी की भी बात पर या किसी भी खबर पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए। आपको पहले उसकी पड़ताल करनी चाहिए और अगर उसमें कुछ सच्चाई नजर आए, तभी उस बात पर यकीन करना चाहिए। शेयर बाजार में अक्सर कंपनियां अपने नतीजे बेहतर दिखाने के लिए कई तरह की चालबाजी करती हैं। वारेन बफे का इशारा इसी तरफ है। वॉरेन बफे का कहना है कि किसी कंपनी के कामकाज या उसके नतीजे पर आंख बंद कर भरोसा करने की जरूरत नहीं है।


  • सोच-समझकर लें जोखिम

वारेन बफे ने कहा है कि आपको उतना ही जोखिम लेना चाहिए जितना आप आसानी से उठा सकें। इसके लिए वारेन बफे ने एक बेहतरीन उदाहरण दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आप नदी किनारे बैठ कर दोनों पैर पानी में डालकर उसकी गहराई नापने की कोशिश करेंगे तो आप डूब सकते हैं। इसके लिए जरूरी यह है कि आप एक हाथ से मजबूती से किनारे को पकड़े रहें और एक पैर पर खुद का बैलेंस बनाकर दूसरे पैर से नदी का अंदाजा लगाएं। अगर आप इस तरीके से नदी की गहराई का आकलन करेंगे तो आप डूबने से बच सकते हैं।


  • आमदनी का 20 फीसदी बचत

वारेन बफे ने लोगों को अमीर बनने के लिए एक शानदार टिप्स दिया है। वारेन बफे ने कहा है कि अगर आपकी हर महीने की आमदनी ₹10,000 है तो आपको ₹2,000 जरूर बचाना चाहिए। यह ₹2000 आपकी इमरजेंसी में काम आ सकते हैं। आमतौर पर मनी मैनेजर का भी कहना है कि आपको 6 महीने के घरेलू खर्च के बराबर एक इमरजेंसी फंड बना कर रखना चाहिए। वारेन बफे की सलाह भी कुछ इसी तरह की है।



  • वारेन बफेट के इंवेस्टमेंट मंत्र :-

  1. दूसरे निवेशकों को देखकर बाजार में पैसा नहीं लगाना चाहिए. निवेश तभी करें जब आपको इस बारे में समझ हो.
  2. अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देना चाहिए. शेयर बाजार में अफवाहें बहुत चलती हैं. अच्छी कंपनी का शेयर फेयर प्राइस पर है तो निवेश किया जाए, न कि फेयर कंपनी का शेयर ज्यादा भाव पर खरीदें.
  3. निवेश करने के बाद बार-बार शेयर की कीमतों को देखना नहीं चाहिए. तुरंत गिरावट या बढ़त देखकर शेयर बेचने या खरीदने से निवेशकों का नुकसान हो सकता है.

  4. लंबी अवधि का सोचकर ही निवेश करना चाहिए. एक दिन के ट्रेडर बनने की बजाए लंबी अवधि का लक्ष्य लेकर बाजार में आएं. लक्ष्य पूरा होने तक इंतजार करें. संयम रखने से ही पैसा बढ़ता है.

  5. अगर 15 से 20 फीसदी रिटर्न दिख रहा है तो निवेश करें. खुद में यकीन करें कि आप एक कामयाब निवेशक बन सकते हैं. अलग-अलग अच्छी कंपनियों में पैसा लगाएं, जिससे जोखिम कम होगा.
  6. जब बाजार गिर रहा हो तो निवेशक को खुद को शांत रखना चाहिए और हड़बड़ी में शेयर बेचने का कदम बिल्कुल नहीं उठाना चाहिए. निवेशकों को शेयर खरीदकर और लंबे वक्त तक रखते हुए फॉलो करना चाहिए.
  7. बाजार में जब गिरावट आए तो डरने की बजाए लालची बन जाना चाहिए. गिरावट हमेशा निवेश के अच्छे मौके लाती है. वहीं जब सब लालच कर रहे हों तो आपको सतर्क रहना चाहिए.
  8. पैसे लगाते समय यह नहीं देखना चाहिए कि शेयर की कीमत क्या है. बल्कि इसकी बजाए उस कंपनी का बिजनेस देखें. क्वालिटी कंपनी में हमेशा ग्रोथ की संभावना रहती है.
  9. नियम नंबर 1 : कभी पैसे न गंवाएं. 

    नियम नंबर 2 : पहला नियम कभी न भूलें.

  10. कीमत वह है जो आप भुगतान करते हैं और मूल्य वह है जो आप उसके बदले पाते हैं.

  11. किसी भी इंवेस्टमेंट के लिए तीन सबसे महत्वपूर्ण शब्द हैं 'मार्जिन ऑफ सेफ्टी.

  12. किसी अच्छी कंपनी को बेहतरीन कीमत में खरीदने की बजाय बेहतरीन कंपनी को अच्छी कीमत में खरीदना ज्यादा सही है.

  13. बारिश की भविष्यवाणी करना मायने नहीं रखता, मायने रखता है जहाज बनाना.


लेख पढने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments